हे सरस्वती शारदे माँ

 

हे सरस्वती शारदे माँ,
मेरा मन दर्पण कर दो।
हर संशय को दूर भगा कर ,
ज्ञान का अर्पण कर दो।

अंधकार में दीप जला दो,
मेरी राह  प्रकाशित हो ।
तेरी ममता, तेरा आशीष,
हर दिन मेरा प्यारा हो।



तेरी वीणा की मधुर तान,
मन में नई चेतना लाए।
तेरी कृपा की शीतल छाया,
हर दुख, हर पीड़ा मिटाए।

शब्दों में मिठास भर दो,
वाणी को शुद्ध बना दो।
बुद्धि को ऐसा तेज दो,
हर मुश्किल सरल बना दो।

कलम मेरी शक्तिशाली हो,
सत्पथ का दीप जलाए।
तेरे गुणगान में रत रहूँ,
सद्भाव का रंग छाए।

विद्या का अमृत बरसा दो,
ज्ञान का सागर दे दो।
सच्चाई की राह दिखा दो,
हर संकल्प को बल दे दो।

हे माँ, जीवन पावन कर दो,
मुझको सच्चा मानव कर दो।
तेरी मूरत दिल में बसी रहे,
मन को निर्मल दर्पण कर दो।

READMPRE संघर्ष की राह कहानी भाग  1


Comments

Popular posts from this blog

जीवन में सफल होने के लिए क्या करे (HOW TO BE SUCCEES FUL IN LIFE )

मध्यप्रदेश: भारत का हृदय स्थल | गठन, इतिहास, संस्कृति, नदियाँ, जिले और पर्यटन की सम्पूर्ण जानकारी

महात्मा बुद्ध शांति और अहिंसा के अग्रदूत