संघर्ष की राह भाग 3
संघर्ष की राह भाग 3 शिक्षा का महत्त्व :- समय बढ़ता गया राहुल ने अपने पिताजी द्वारा लिया गया कर्ज भी चुका दिया। और गांव आकर पिताजी के साथ मिलकर खेती का कार्य करने लगा छोटे भाई की पढ़ाई भी पूरी हो गई छोटे भाई ने एग्रीकल्चर विषय से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली और एग्रीकल्चर विषय की डिग्री लेकर गाँव आ गया। पूरे गांव मे रोहित सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा व्यक्ति बन गया । वह भी कृषि की पढ़ाई करके गांव में उन्नत तरीके से खेती करने लगा। रोहित ने अपने पिताजी और भाई को नई-नई कृषि तकनीक के बारे में बताया | राममोहन को अपने बेटे के कृषि विज्ञान पर विश्वास हुवा। राममोहन ने कहा हम अपने गांव के किसानों को भी कृषि के बारे मे नई नई जानकारियां देकर अपने गांव शेरपुर को आदर्श गांव बनाएँगे । अगले दिन गांव की चौपाल पर सभी किसान भाइयों को बुलाकर राममोहन ने अपने बेटे रोहित के बारे मे बताया की रोहीत ने आप सभी ग्रामवासियों के आशीर्वाद से एग्रीकल्चर की पढ़ाई पूरी करली है। इतने में गांव के मुखिया ने कहा एग्रीकल्चर क्या ...