Posts

Showing posts with the label संघर्ष की राह कहानी भाग 11

संघर्ष की राह कहानी भाग 11

Image
    गांव की तरक्की और एकता का जज्बा" :- संघर्ष की राह कहानी भाग 11 - गांव के लोग बहुत खुश थे। रोहित ने अपने गांव के लिए बहुत कार्य करवाए | गांव में हायर सेकेन्डरी स्कूल भी बन गया कक्षा बारहवीं तक कक्षा लगने लगी , आस पास के गांव के लोगों को भी अपने गांव मे ऐसा कार्य करने की प्रेरणा मिली | रोहीत ने गांव में शुद्ध पानी के लिए ट्यूबवेल लगाकर पानी की टंकी का निर्माण करवाया एवं नल जल योजना से घर-घर पानी पहुंचाने लगा। गाँव बालो को शुद्ध पानी मिलने लगा। रोहित ने कहा जल ही जीवन है जल के बिना हमारा जीवित रहना संभव नहीं है। अतः हमे शुद्ध पानी की आवश्यकता है | पानी का उतना ही उपयोग करना चाहिए जीतनी जरुरत है | पानी बचाना भी हमारा कृत्वर्य है। पानी प्रकृति की अनमोल धरोहर है हम इसका निर्माण नहीं कर सकते है भगवान की इस अनमोल धरोहर को सोच समझ कर उपयोग करना चाहिए । गांव के लोगों को रोहित की सलाह बहुत अच्छी लगी उन्होंने शपथ लेकर जल सहेज करने का प्रण लिया समय आगे बढ़ता गया । गांव मे खुशहाली के साथ- साथ आगे बढ़ने लगा गांव के सभी लोग मिलजुल कर रहने लगे सभी लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने लगी ...