संघर्ष की राह कहानी भाग 7
संघर्ष की राह कहानी भाग 7 संघर्ष की राह कहानी भाग 7 रमेश की मदद से गांव की जागरूकता: रक्तदान और स्वच्छता का संदेश" :- एक दिन सभी गांव के किसान चौपाल पर बैठे हुए थे। रोहित सभी को शिक्षा के बारे में बता रहा था. तभी गांव का शेकर आया और उसने बताया की रमेश के पेट में बड़ी गठान हो गई है | वह शहर के अस्पताल में भर्ती है । डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने को कहा है । और बोलता है की रमेश काफी कमजोर है उसे ऑपरेशन करते समय खून की आवश्यकता लगेगी लेकिन खून देने के लिए कोई तैयार नही है । इतने में अनोखी ने कहा सही बात है कौन अपना खून देगा। खुन देने से कमजोरी आती है | रोहीत ने कहा यह गलत धारणा है। रक्तदान के कई फायदे है । रक्तदान से व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है । रक्तदान करने से शरीर मे रक्त संचार होता है। हमारा हृदय सही तरीके से काम करता है । रक्तदान करने से भविष्य में होने वाली बीमारियां जैसे मोटापा , हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है | रक्तदान करने से हमारी आत्मा को शांति मिलती है। रक्तदान एक सामाजिक गतिविधि है । जो आपको समाज से जोड़ती है । ...