संघर्ष की राह कहानी भाग 12
गाँव के युवा आर्मी की तैयारी शेरपुर गांव के कई युवा 12 वी पास हो गए अब वे सरकारी नौकरी की तलाश करने लगे लेकिन सरकारी नौकरी में पद कम और उम्मीदवारों की संख्या अधिक एक अनार सौ बीमार की कहावत सिद्ध हो रही ऐसे मे गांव के ' युवा हताश होने लगे । एक दिन रोहित के माया जी का लड़का जो दूसरे जिले के गांव का निवासी था। और आर्मी मे नौकरी करता था। पांच साल हुए थे नौकरी मे दो महीने की छुट्टी मिली थी , वह अपने गांव आया था । वहां से वह रोहित के परिवार वालो से मिलने आया था । रोहित के घर आया सभी से मिला उसका नाम जंग बहादुर था । रोहित बोला तु तो बिल्कुल नहीं बदला पहले जैसा गबरू जवान है | कंहा है तेरी पोस्टिंग जंग बहादुर ने कहा अब में देश सेवा कर रहा हूँ और जम्मू मे मेरी पोस्टिंग है । रोहित ने पूछा आर्मी की नौकरी किस्मत वालो को मिलती है , जिन्हे देश सेवा करने का अवसर मिलता है ...