Posts

Showing posts with the label आखिरी पीढ़ी की गाथा

आखिरी पीढ़ी की गाथा

  आखिरी पीढ़ी की गाथा हम वो आखिरी पीढ़ी हैं , जिसने बैलगाड़ी से आसमान तक उड़ान देखी , ख़तों की खुशबू में मोहब्बत लिखी , अब बस एक क्लिक में पूरी दुनिया तक पहुंचा दिया। हमने मिट्टी के घरों में कहानियाँ सुनीं , जमीन पर बैठकर रोटी खाई , चाय की चुस्की प्लेट से ली , सादगी में खुशियाँ पाई। हम वो आखिरी लोग हैं , जो मोहल्ले के बुजुर्गों को देखकर डरते थे , नुक्कड़ से भागकर घर आ जाते थे , पर उनका सम्मान दिल से करते थे। चिमनी की धीमी रौशनी में किताबें पढ़ी , लालटेन की लौ में अपने सपने देखे , चादर के भीतर नावेल छिपाई , स्याही से कागज़ , कपड़े और हाथ रंगे । हम वो लोग हैं , जिन्होंने खतों में अपनी भावनाएं लिखी , उनका इंतजार करते हुए वक्त बिताया , और जवाब आने पर खुशी से झूम उठे। कूलर , एसी के बिना बचपन बिताया , सरसों का तेल बालों में लगाकर स्कूल गए , साधारण कपड़ों में शादी-ब्याह में शामिल हुए , पर खुशियों में कोई कमी महसूस नहीं की। हमने गोदरेज की गोल डिब्बी से शेव बनाई , गुड़ की चाय और काले दंत मंजन का स्वाद चखा , रेडियो पर बीबीसी की खबरें सुनी...