आगे बढ़ने के लिए हमे बहरा बनना पढ़ेगा

 आगे बढ़ने के लिए हमे बहरा  बनना पढ़ेगा

यदि जीवन में कामयाब होना है तो हमे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा हमें समस्याओं से  डर कर नहीं बल्कि समस्याओं का डटकर मुकाबला करना होगा. हमें छोटी मोटी समस्याओं से घबराकर अपने कृत्य पथ से विमुख नहीं होना  है।  हमें निरन्तर अपने कार्य को गति देना होगी। तभी आगे जाकर सफलता प्राप्त हो पाएगी। कोन क्या कह रहा हैक्या नहीं कर रहा ? इन शब्दों पर हमें ध्यान नहीं देना है ,ये वही लोग है,जो आज आपको हँसी का पात्र मान रहे हे। लेकिन  जब आप कामयाब हो जाओगे  तो वही लोग जो आपकी आलोचना कर रहे थे , आपको बदनाम कर रहे थे| आपकी तारीफ करेंगे और कहेंगे हमे तो मालूम था। आप सफल हो जाओगें।

 संसार का नियम है, लोग उगते सूर्य को नमस्कार करते हैं,  ढलते दिन को नहीं । तुम अपनी खूबियां ढूडते जाओ ,खामीया निकालने के लिए तो लाखों लोग मिलते जाएगें। क्योंकि यह काम वही लोग करेंगे जिनका कोई वजूद नहीं है।  जिस कार्य को करने के लिए आपने कदम उठाया है ,उसको असफल करने के लिए कई लोगों ने इस धरा पर जन्म लिया है। उनका कार्य ही यही हे - लेकिन आप अपने कान में रुई लगाकर उनकी नकारात्मक बात को नजरअंदाज करके अपने मिशन में डटे रहो.|

आपको कामयाबी  निशचित मिलेगी। सपने देखने है तो ऊँचे देखो , और जी तोड़ मेहनत करो सपने आपके पूरे होंगे। जीवन मे जब हम  निराश हो जाते है अपने आपको  कोसते हैं- भला बुरा कहते है ,दोस्तों को परिवार को अपनी असफलता का कारण मानते है , यह गलत धारणा मन से निकाल दो  |  हमारी असफलता का कारण   हमारे  कार्य करने में कमी  रही होगी |  हम अपनी कमीयो को खोजकर उन्हें सुधारे और कार्य करते रहे हम अपनी कामयाबी के प्रति जितनी लगन एवं कृत्वर्य निष्ठा से कार्य करेंगे उतना अच्छा परिणाम हमें प्राप्त होगाअपने कार्य को भविष्य के भरोसे न छोड़े अपने कार्य को लगातार करते रहें।

इसी बात पर एक कहानीकार की एक कहानी से हमें सीख  मिलती है

आगे बढ़ने के लिए हमे बहरा  बनना पढ़ेगा


  एक बार  मेंढकों  की प्रतियोगिता का आयोजन हुवा सभी मेंढक एक पहाड़ी पर गए मेंढकों के सरदार ने कहा अब मेरी उम्र हो गई मैं अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहता हूं ,लेकिन बनाऊं किसको  सभी मेरी बिरादरी के मेंढक योग्य है। अब चयन यह करना की  सबसे ज्यादा योग्य कौन हैं।  इसलिए मेने  इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया। अब आप सभी इस पहाड़ी पर चढ़कर बताओजो मेडक पहाड़ी पर   चढ़ जाएगा वहीं  मेंढकों का सरदार बनेगासभी मेंढक पहाड़ी पर चढने लगे, कुछ निचे गिरेकोई बीच तक गया
कोई जख्मी भी हुवा ? सभी जोर-जोर से आवाज कर रहे थे। कुछ थक कर गिर गए। कुछ जख्मी हो गए। लेकीन उनमे से एक मेंढक  आगे बढ़ता ही गया । बाकी मेंढक  चिल्ला रहे थे। एक मेडक पहाड़ी पर चढ़ गया। सरदार ने कहा  ये  उपर कैसे चढ़ गया। सभी चिल्ला रहे थे, उपर मत चढ़  खतरा है। गीर जाएगा। फिर भी ये आगे बढ़ता गया। फिर उस मेंढक से पूछा तुझे हम मना कर थे आगे खतरा है। जिसके बाद भी तू हमारी बात पर ध्यान नहीं दे रहा था। वह मेंढक  बोला मुझे कम सुनाई देता है. तुम चिल्ला रहे थे तो मुझे लग रहा था की तुम सभी मेरा उत्साह बड़ा रहे हो,   ऐसा सोचकर में आगे निकल  गया | यही सार है कि संसार के लोगो की बातो  पर ध्यान न देते हुए हमें अपने संकल्प को लेकर कार्य करते रहना  ही सफलता है | इस कहानी से हमें यह क्षिक्षा मिलती है  


यह भी देखे --

READMPRE संघर्ष की राह कहानी भाग  1


संघर्ष की राह भाग 2

संघर्ष की राह भाग 3

संघर्ष की राह भाग 4

जब बेटे को पिता से शर्म आने लगी

फटी कमीज़ वाला अभिमान लघुकथा पिता-पुत्र के रिश्ते पर

जहाँ किताबें जलती हैं लघुकथा

एक झुमकी की कीमत(  कहानी )

असफलता अंत नहीं होती – यह तो नई शुरुआत का संकेत है!

चौथा स्तंभ: लोकमानस में अडिग, संविधान में अदृश्य

मुस्कुराहट और खामोशी: जीवन की अनमोल ताकत

झूठ के जहां में सच्चाई का संघर्ष

 

जीवन में सफल होने के लिए क्या करे (HOW TO BE SUCCEES FUL IN LIFE 

आत्मविश्वास: सफलता की कुंजी

आगे बढ़ने के लिए हमे बहरा बनना पढ़ेगा

महात्मा बुद्ध शांति और अहिंसा के अग्रदूत

श्री कागभुशुण्डिगुरु (लोमश ऋषि ) कृतं रुद्राष्टकम्

मजदूर आज मजबूर है (laborers are helpless today

अखंड रामायण के पाठ में प्रमुखता से वाचन किया जाने वाली वंदना ( श्री राम स्तुती )

उज्जैन नगरी के दर्शनीय स्थल , भर्तृहरि की प्राचीन गुफा

उज्जैन के सिद्धनाथ तीर्थ का महत्त्व

उज्जैन नगरी के दर्शनीय स्थल हरसिद्धि माता मंदिर, श्री बड़े गणेश का मंदिर

बच्चो के ऊपर बोझ Burden On Children

उज्जैन नगरी का रहस्य (Secret of Ujjain city

साहित्य संगम (Sahitya Sangam)


Comments

Popular posts from this blog

एक झुमकी की कीमत

असफलता अंत नहीं होती – यह तो नई शुरुआत का संकेत है! (असफल विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक लेख)

फटी कमीज़ वाला अभिमान लघुकथा पिता-पुत्र के रिश्ते पर