Posts

Showing posts with the label आत्मविश्वास: सफलता की कुंजी

मुस्कुराहट और खामोशी: जीवन की अनमोल ताकत

Image
  मुस्कुराहट और खामोशी  जीवन के ऐसे उपहार   हैं ,  जिनकी चमक हमेशा चमकती  रहती है। ये दोनों ही हमारे व्यक्तित्व को संवारने  के साथ-साथ हमें मुश्किल परिस्थिति  में भी आगे बढ़ने का साहस देते हैं। कठिन  वक्त में मुस्कुराहट को सबसे बेहतरीन जवाब कहा गया है ,  क्योंकि यह ऐसी शक्ति है जो बिना किसी शब्द के हमारी अंदरूनी ताकत और आत्मविश्वास को दुनिया के सामने प्रस्तुत करती है। वहीं ,  गलत सवाल का सबसे बेहतरीन जवाब मौन माना जाता है ,  क्योंकि यह हमें विवादों और उलझनों से बचने का सबसे सरल और शालीन  तरीका है। मुस्कुराहट: कठिन  समय में  में साहस का प्रतीक कहते हैं कि जब किसी के जीवन में मुश्किलें आती हैं ,  तो अक्सर व्यक्ति  अपने आपको  को कमजोर महसूस करता है। ऐसे विकट समय में मुस्कुराना आसान नहीं होता ,  लेकिन यह मुस्कुराहट हमें सबसे अलग बनाती है। मुस्कुराहट न सिर्फ हमारी आत्मा को शांति  देती है ,  बल्कि हमारे आसपास के माहौल को भी सकारात्मक बनाती ...

आत्मविश्वास: सफलता की कुंजी

  आत्मविश्वास: सफलता की कुंजी मन के हारे हार है. मन के जीते जीत है। गुण व अवगुण हर किसी में होता है। लेकीन व्यक्ति अपने गुणों को भूलकर , अवगुणों के कारण आत्महीनता का शिकार हो जाता है। जब आप कभी एक सफल व्यक्ति से अपनी तुलना करते हो तो खुद को उससे , उसके सामने हीन महसूस करते हो , जिसके कारण आपके अंदर निराशा पनपने लगती है। आप निराश हो जाते है। सबसे पहले आप अपने अन्दर से निराशा रूपी तारे को बुझाकर , आशा रूपी दीप जलाइए। फिर देखिए सारा संसार आपके सामने प्रकाशमय हो जाएगा। इस धरती पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है. जिसमे गुण ही गुण हो , हां यह हो सकता है कि जो गुण दूसरे व्यक्ति में है , वह आप मे न हो. तो फिर आप अपने आपको किसी से कम क्यों समझे ? सभी व्यक्ति को ईश्वर ने बनाया है. लेकिन अपने आपको काबिल तो हमें बनना है। चाहे आत्मविश्वासी बने या निराशावादी   यह बात   अपने मन पर निर्भर करती है। यदि आपने सोच लिया मैं कमजोर हु तो आप कायर है और आपने अगर मान लिया कि में इस संसार का सबसे ताकतवर व बुद्धीमान व्यक्ति हूँ , तो आप बलवान हो |. अपने आप पर विश्वास करना सिखीए और उसके लिए अपने आप पर ...