Posts

Showing posts with the label (असफल विद्यार्थियों के लिए एक संत्वना लेख)

असफलता अंत नहीं होती – यह तो नई शुरुआत का संकेत है! (असफल विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक लेख)

Image
 सभी पाठक  इस लेख को पड़कर  अपने ग्रुप में भेजे ताकि  असफल  विद्यार्थि का होसला बड़े आपकी  एक पहल से  विद्यार्थि का जीवन बदल जाय असफलता अंत नहीं होती – यह तो नई शुरुआत का संकेत है! (असफल विद्यार्थियों के लिए एक संत्वना लेख) हर साल परीक्षा परिणाम आते हैं। कुछ चेहरे मुस्कराते हैं, कुछ गर्व से सिर ऊँचा करते हैं, और कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी आँखें नम होती हैं, जिनके सपने टूटे से लगते हैं। लेकिन क्या असफल होना जीवन की हार है? बिल्कुल नहीं! असफलता कोई अपराध नहीं है , यह तो उस कोशिश का प्रमाण है जो आपने की थी, उस रास्ते का हिस्सा है जो मंज़िल तक जाता है। जो विद्यार्थी इस बार सफल नहीं हो सके हैं, उन्हें यह समझना होगा कि यह सिर्फ एक पड़ाव है, मंज़िल नहीं। यह कोई आखिरी मोड़ नहीं, बल्कि सीखने, मजबूत बनने और फिर से खड़े होने का अवसर है। जब बच्चा चलना सीखता है, तो वह कई बार गिरता है, लेकिन हर बार उठता है — और अंत में चलने ही नहीं, दौड़ने भी लगता है। ठीक वैसे ही, यह असफलता आपको झकझोरने आई है, तोड़ने नहीं। यह बताने आई है कि रास्ता आसान नहीं, लेकिन मुमकिन है। कई मह...