Posts

Showing posts with the label संघर्ष की राह कहानी सम्पूर्ण

संघर्ष की राह कहानी सम्पूर्ण

Image
प्रिय पाठकवृंद, जीवन की हर राह आसान नहीं होती, कुछ राहें संघर्ष से ही मंज़िल तक पहुँचती हैं — “संघर्ष की राह” उसी भावना की कहानी है। आप सभी ने इस यात्रा में जो स्नेह, अपनापन और उत्साह दिया, उसके लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूँ। अब यह कहानी अपने सम्पूर्ण रूप में आपके सामने है। आपसे विनम्र अनुरोध है — इसे पूरी आत्मा से पढ़ें और अपनी अनुभूतियाँ, प्रतिक्रियाएँ और सुझाव अवश्य साझा करें। आपके शब्द ही मेरे लेखन की असली प्रेरणा हैं। स्नेह सहित, — रघुवीर सिंह पंवार संघर्ष की राह कहानी भाग 1 भारत देश कृषि प्रधान देश है  |  भारत देश की एक तिहाई आबादी कृषि करके अनाज पैदा कर देशवासियों के पेट के    भूख की ज्वाला को शांत करते हैं  |  लोग अन्न    ग्रहण करके जीवित रहते हैं   |  इसका श्रेय किसान को जाता है  |  दुनिया को अन्न    देने वाले किसान दिन-रात चिलचिलाती    धूप  , कंपकपाती ठंड और बारिश में कार्य करके किसान खेती करते हैं   |  तभी कहीं जाकर दुनिया के लोगों का पेट भर पाता है  |  ...