Posts

Showing posts with the label संघर्ष की राह कहानी भाग 8

संघर्ष की राह कहानी भाग 8

Image
  संघर्ष की राह कहानी भाग 8 संघर्ष की राह कहानी भाग  8       "पर्यावरण संरक्षण से गांव का विकास रोहित की पहल : - शेरपुर गांव विकसित गांव बनने लगा | गांव के लोग रोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत होने लगे | एक दिन रोहित और गांव के मुखिया ने पंचायत मे एक बैठक का आयोजन किया गांव के वरिष्ठ लोगों को बैठक में बुलाकर गांव के विकास के लिए चर्चा की ,   पंचायत के एक पंच ने कहा हमारा वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है. प्रदूषण के कारण गर्मी अधिक हो रही है , तथा वर्षा भी कम होती है  | इसके बारे मे हमें क्या करना चाहिए ? जिससे हमारा पर्यावरण संतुलित हो सके रोहित ने कहा इसका उपाय भी है |   हम इसका हल सभी मिलकर कर सकते हैं । मुखिया जी , कैसे आप विस्तार से बताएं ? रोहित ने बताया हम सभी ने अपना स्वार्थ सिद्ध करने की भावना से पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया है |   जिसका परिणाम हम भुगत रहे हैं , न हमे शुद्ध हवा मिल पा रही है.और   न शांत वातावरण रमेश बोला हमने कैसे पर्यावरण को हानि पहुंचाई रोहित ने कहा पहले हमारे गांव मे बड़े बड़े जंगल थे. ल...