आगे बढ़ने के लिए हमे बहरा बनना पढ़ेगा

आगे बढ़ने के लिए हमे बहरा बनना पढ़ेगा यदि जीवन में कामयाब होना है तो हमे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा हमें समस्याओं से डर कर नहीं बल्कि समस्याओं का डटकर मुकाबला करना होगा. हमें छोटी मोटी समस्याओं से घबराकर अपने कृत्य पथ से विमुख नहीं होना है। हमें निरन्तर अपने कार्य को गति देना होगी। तभी आगे जाकर सफलता प्राप्त हो पाएगी। कोन क्या कह रहा है ? क्या नहीं कर रहा ? इन शब्दों पर हमें ध्यान नहीं देना है , ये वही लोग है , जो आज आपको हँसी का पात्र मान रहे हे। लेकिन जब आप कामयाब हो जाओगे तो वही लोग जो आपकी आलोचना कर रहे थे , आपको बदनाम कर रहे थे | आपकी तारीफ करेंगे और कहेंगे हमे तो मालूम था। आप सफल हो जाओगें। संसार का नियम है , लोग उगते सूर्य को नमस्कार करते हैं, ढलते दिन को नहीं । तुम अपनी खूबियां ढूडते जाओ , खामीया निकालने के लिए तो लाखों लोग मिलते जाएगें। क्योंकि यह काम वही लोग करेंगे जिनका कोई वजूद नहीं है। जिस कार्य को करने के लिए आपने कदम उठाया है , उसको असफल करने के लिए कई लोगों ने इस धरा पर जन्म लि...