मुस्कुराहट और खामोशी: जीवन की अनमोल ताकत
मुस्कुराहट और खामोशी जीवन के ऐसे उपहार हैं , जिनकी चमक हमेशा चमकती रहती है। ये दोनों ही हमारे व्यक्तित्व को संवारने के साथ-साथ हमें मुश्किल परिस्थिति में भी आगे बढ़ने का साहस देते हैं। कठिन वक्त में मुस्कुराहट को सबसे बेहतरीन जवाब कहा गया है , क्योंकि यह ऐसी शक्ति है जो बिना किसी शब्द के हमारी अंदरूनी ताकत और आत्मविश्वास को दुनिया के सामने प्रस्तुत करती है। वहीं , गलत सवाल का सबसे बेहतरीन जवाब मौन माना जाता है , क्योंकि यह हमें विवादों और उलझनों से बचने का सबसे सरल और शालीन तरीका है। मुस्कुराहट: कठिन समय में में साहस का प्रतीक कहते हैं कि जब किसी के जीवन में मुश्किलें आती हैं , तो अक्सर व्यक्ति अपने आपको को कमजोर महसूस करता है। ऐसे विकट समय में मुस्कुराना आसान नहीं होता , लेकिन यह मुस्कुराहट हमें सबसे अलग बनाती है। मुस्कुराहट न सिर्फ हमारी आत्मा को शांति देती है , बल्कि हमारे आसपास के माहौल को भी सकारात्मक बनाती ...