हे सरस्वती शारदे माँ

हे सरस्वती शारदे माँ , मेरा मन दर्पण कर दो। हर संशय को दूर भगा कर , ज्ञान का अर्पण कर दो। अंधकार में दीप जला दो , मेरी राह प्रकाशित हो । तेरी ममता , तेरा आशीष , हर दिन मेरा प्यारा हो। तेरी वीणा की मधुर तान , मन में नई चेतना लाए। तेरी कृपा की शीतल छाया , हर दुख , हर पीड़ा मिटाए। शब्दों में मिठास भर दो , वाणी को शुद्ध बना दो। बुद्धि को ऐसा तेज दो , हर मुश्किल सरल बना दो। कलम मेरी शक्तिशाली हो , सत्पथ का दीप जलाए। तेरे गुणगान में रत रहूँ , सद्भाव का रंग छाए। विद्या का अमृत बरसा दो , ज्ञान का सागर दे दो। सच्चाई की राह दिखा दो , हर संकल्प को बल दे दो। हे माँ , जीवन पावन कर दो , मुझको सच्चा मानव कर दो। तेरी मूरत दिल में बसी रहे , मन को निर्मल दर्पण कर दो।