महात्मा बुद्ध शांति और अहिंसा के अग्रदूत

महात्मा बुद्ध शांति और अहिंसा के अग्रदूत भारत भूमि देवो की भूमि है यह बात सारे संसार को विदित है | इस पावन धरा पर कई तेजस्वी , प्रतापी , सत्यवादी महापुरुषों ने अवतरित होकर इस वसुंधरा को पावन किया | इस भूमि का कण – कण पवित्र है | एसा कहा गया हें , चंदन हें इस देश की माटी तपोभूमि हर गांव हें इस देश की माटी की मिट्टी भी ललाट पे लगाई जाती है | एसी भारत भूमि पर गौतम बुद्ध शांति और अहिंसा के अग्रदूत बनकर अवतरित हुवे | महात्मा बुद्ध जब इस भूमि पर आये उस समय सम्पूर्ण भारत देश अशांति , हिंसा , अधर्म , अंधविश्वास और कई प्रकार की कुरीतियों से ग्रस्त था | महात्मा बुद्ध का आगमन एक ऐसे युग प्रवर्तक रूप में हुआ , जिन्होंने न भारतवर्ष अपितु संसार के अनेक राष्ट्रों में अपने ज्ञान के प्रकाश पुंज से संसार वासियों के मन में ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित की व जनमानस को ज्ञान का पान कराया | महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था | उन्हें गौतम बुद्ध के नाम से भी जाना जाता था | उनका गौतम नाम उनकी गोत्र के नाम से रखा गया था | उनका जन्म ...